परिचय मिथिला (An introduction of MITHILA)
- मिथिला......! ....एक सांस्कृतिक संबोधन...। 'मिथिला' नाम मानस-पटल पर आने के साथ हीं मन-मस्तिष्क के कोने में कई पौराणिक, ऐतिहासिक, दृश्य कौंधने लगते हैं ---- खेतों में स्वयं हल चलाते विदेहराज जनक, भगवान श्रीराम की शक्ति जनकनंदिनी जगतमाता सीता का अवतरण, याज्ञवल्क्य-अष्टावक्र जैसे महा मनीषियों के दैदीप्य भाल, गार्गी-मैत्रेयी जैसी परम विदूषी सरस्वतीस्वरूपा ललनाओं के सौम्य, स्निग्ध मुखमण्डल.....। ....और न जाने क्या-क्या मन के तारों को झंकृत करने लगते हैं ।
- .....कीर(सुग्गा)-दम्पति का तत्त्व-वाचन, जगद्गुरु शंकराचार्य से भारती-मंडन का ऐतिहासिक शास्त्रार्थ...। ...कपिल (सांख्य), कणाद(वैशेषिक), गौतम (न्याय), जैमिनी (मीमांसा) की परम तेजस्वी लेखनी से निःसृत भारतवर्ष के कुल छः दर्शनों(Philosophies) में से चार दर्शनों की अविकल धारा...........।
- भारतीय सांस्कृतिक जीवन-शैली को जीवंत रूप में देखना हो तो मिथिला के गांव पधारिए.......। भारतभूमि पर सबसे नवीन मिट्टी में पनपी मिथिलांचल की लोक-संस्कृति अपने सहज, सरल व निश्छल स्पर्श से आपको भावों से भर देगी ...। यहाँ की परोपकारी व स्वभावतः सहयोगी(helpful) मनोवृत्ति इसे विशेष पहचान उपलब्ध कराती है । नदियों के नैहर (यहाँ नदियों का जाल बिछा है, एक साथ इतनी नदियाँ भारत के अन्य किसी भू-भाग में नहीं पायी जाती) का लोक-जीवन हर साल बाढ़ की प्रलयकारी विभीषिका का सामना करते रहने से परम जीवट व प्रतिकूल परिस्थितियों में स्वयं एवं परिजन - सहित अपने समाज की जीवन-रक्षा करने में अत्यंत निपुण है......।
. ✍️---डॉ. लक्ष्मी कुमार कर्ण
प्रणाम सर
जवाब देंहटाएंअत्यंत सुंदर अंकन सर
प्रणाम! प्रणाम!! धन्यवाद...!
हटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत धन्यवाद....!
हटाएंअलौकिक परिचय 👌👌
जवाब देंहटाएंधन्यवाद....!
हटाएंAti sundar
जवाब देंहटाएंबहुत - बहुत धन्यवाद
हटाएं